"फसल खरीद पर श्वेत-पत्र जारी करे भाजपा सरकार", अभय चौटाला ने राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय से की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की अगुवाई पार्टी के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को यहां राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इनेलो ने एमएसपी कानून बनाने, किसानों के आंदोलन की वजह से सरकार द्वारा पंजाब व हरियाणा बार्डर पर की गई नाकेबंदी को हटाकर बार्डर खोलने व फसल खरीद पर भाजपा सरकार से श्वेत-पत्र जारी करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी अध्यक्ष रामपाल माजरा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरएस चौधरी, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, विधायक अदित्य देवीलाल, विधायक अर्जुन चौटाला, महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं पार्टी सचिव नछत्तर सिंह मल्हान मुख्य रूप से शामिल रहे। मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन की आड़ में लोगों को परेशान कर रही है।

किसान आंदोलन के चलते भाजपा सरकार ने 2 मुख्य मार्ग बंद कर रखे हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि वह मामले में दखल देकर राज्य सरकार को रास्ते खुलवाने के निर्देश जारी करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static