कहा था विदेशों से लाएंगे ब्लैक मनी, आज काला धन रखने वालों को ही शामिल कर रही बीजेपी: दीपेंद्र हुड्डा

11/20/2022 7:20:33 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण): दलबदल कानून को सख्त बनाने के सरकार के दावे को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर ही दल बदल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ईडी और दूसरी सरकारी एजेंसियों का डर दिखाकर कई विपक्षी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने का काम किया है। दीपेंद्र ने कहा कि इस तरह भाजपा द्वारा दूसरे नेताओं को अपनी पार्टी में आने के लिए मजबूर किया जाता है।

 

बिना नाम लिए कुलदीप बिश्नोई पर साधा निशाना

 

दरअसल दीपेंदर हुड्डा रविवार को बहादुरगढ़ के सैनी स्कूल में स्व निहाल सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर भी नाम लिए बिना जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि  भाजपा ने कहा था कि विदेशों से काला धन लाएंगे, लेकिन  जिनका काला धन विदेशों में पकड़ा जाता है उन्हें ही भाजपा में शामिल करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा काले धन को सफेद करने का काम करती है। दीपेंद्र ने कहा कि काले धन के चक्कर में ही आदमपुर में उपचुनाव भी हुआ है। उन्होंने कहा कि दल बदल कानून सख्त होना चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसा कभी नहीं करेगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan