Fake News Alert: झूठी है सावित्री जिंदल सहित इन नेताओं को निष्काषित करने की खबर, जानिए क्या है इसके पीछे का सच
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 12:00 PM (IST)
चंडीगढ़ः आज हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं इस बीच भाजपा के पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर बड़ा एक्शन लेने का एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में हरियाणा बीजेपी ने अपने x हैडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें इस नोटिस को फेक बताया गया है।
Fake News Alert
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 5, 2024
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा द्वारा इस तरह की कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की गई है🙏🏻 pic.twitter.com/ipI8xqh41j
वायरल हो रहे नोटिस में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल , गौतम सरदाना, तरूण जैन, अमित ग्रोवर का नाम शामिल है।
गौर रहे कि इससे पहले बीजोपी पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला समेत 8 बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। कांग्रेस भी 24 बागियों को पार्टी से निकाल चुकी है। हरियाणा बीजेपी जिन 8 बागियों को पार्टी से निकाला है, उनमें इन तीन नेताओं के अतिरिक्त असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, लाडवा से संदीप गर्ग, गुरुग्राम से नवीन गोयल महम से राधा अहलावत, और हथीन से केहर सिंह रावत शामिल हैं ।