कांग्रेस काल में होती थी सिलेंडरों की कालाबाजारी, भाजपा ने घर-घर पहुंचाया गैस कनेक्शन: कृष्ण बेदी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 08:56 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के गांव समैन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और चूल्हे वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय गैस सिलेंडरों की कालाबाज़ारी आम थी, जबकि भाजपा सरकार ने आलू-प्याज की तरह सिलेंडर घर-घर पहुंचाने का काम किया है।
मंत्री बेदी ने कहा कि पहले गैस कनेक्शन केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित थे। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गैस कनेक्शन की शुरुआत की और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब और वंचित परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई देना है, जिससे उनके स्वास्थ्य की रक्षा हो और जीवन स्तर में सुधार आए।
उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। यह लाभ उन परिवारों को मिलता है जिनके नाम पहले से किसी सदस्य के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं था। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार स्वच्छ ईंधन से वंचित न रहे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं लकड़ी और उपलों से खाना पकाने को मजबूर थीं, जिससे आंखों और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां बढ़ती थीं। उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को इस समस्या से राहत दिलाई है और उनके स्वास्थ्य, समय व सम्मान की रक्षा की है। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता जयदीप बराला ने भी संबोधित करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना एक ऐतिहासिक जनकल्याणकारी पहल है, जिसने गरीब परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वे इस योजना का सही उपयोग करें और अपने परिवार को धुएं से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)