BJP प्रभारी बिपल्‍ब और कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला की बैठक खत्म, राजनीतिक विषय पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिपल्‍ब कुमार देव के साथ कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की बैठक खत्‍म हो गई है। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

बीजेपी प्रभारी बिपल्ब कुमार देव की रणजीत चौटाला और ज्ञान चंद गुप्ता से करीब 45 मिनट बैठक चली। निर्दलीय विधायकों से मुलाकात के बाद बिपल्ब कुमार देव का पहला बड़ा बयान सामने आया। उन्‍होंने कहा कि संगठन और सरकार के बारे में चर्चा हुई है।

मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी के प्रभारी के साथ ब्रेकफास्‍ट पर चर्चा हुई है। चर्चा के दौरान 2024 के चुनाव और सरकार कैसी है इस पर बातचीत हुई। राजनीतिक विषय पर भी चर्चा हुई है। उन्‍होंने आगे कहा कि आगामी चुनाव की रणनीति पर बातचीत की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static