रोजगार के वायदों पर खरी नहीं उतरी भाजपा-जजपा सरकार : अभय चौटाला

1/31/2020 9:29:09 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि युवाओं को उम्मीद थी कि नई सरकार बनने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा प्रदेश की गठबंधन सरकार में शामिल पार्टियों का आगाज था कि ‘रोजगार मेरा अधिकार अधिनियम’ बनाया जाएगा तथा हरियाणा प्रदेश में 75 प्रतिशत नौकरियों हरियाणावासियों के लिए आरक्षित की जाएंगी। 

भाजपा-जजपा ने अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्रों से यह भी आश्वस्त किया था कि जब तक रोजगार नहीं मिलता बेरोजगार को 11 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा, लेकिन दुख की बात है कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक रोजगार बढऩे की बजाय 7 प्रमुख सैक्टरों में जिनमें रोजगार की ज्यादा संभावनाएं होती हैं वहां रोजगार के अवसर घटे हैं। इनैलो नेता ने बताया कि आज भी सरकारी क्षेत्र में वर्तमान में जो पद विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं, उन पर भॢतयां नहीं की जा रही। 

Isha