भाजपा-जजपा सरकार की नीति किसानों को बर्बाद करने की है : शैलजा

6/10/2021 8:15:32 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कु.शैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार किसानों को प्रताडि़त करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। सरकार की एक ही नीति है कि किसी तरह से प्रदेश के किसानों को बर्बाद किया जाए। सरकार द्वारा ट्यूबवैल कनैक्शन देने के लिए बनाए गए नियम किसानों के हितों पर कुठाराघात हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोत्तरी किसानों के साथ एक भद्दा मजाक है। महंगाई को देखते हुए यह वृद्धि बिल्कुल ही नाकाफी है।

शैलजा ने कहा कि सरकार का कहना है 100 फुट से अधिक गहराई वाले क्षेत्रों में ड्रिप सिस्टम लागू किया जाएगा। यह फैसला समझ से परे है। प्रदेश के कई जिलों में पानी 100 फुट से नीचे है। सरकार किसानों को प्रताडित कर रही है। किसान ड्रिप सिस्टम लगाने के लिए भारी-भरकम राशि कहां से लाएंगे। वहीं दक्षिण हरियाणा में ज्यादातर जमीन समतल नहीं है। वहां पर यह ड्रिप सिस्टम कामयाब नहीं हो सकता है। जहां पर मुख्य पैदावार बाजरे और गेहूं की है, वहां पर भी ड्रिप सिस्टम सफल नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana