3 दिवसीय दौरे के तहत रोहतक पहुंचे अमित शाह, ढोल नगाड़ों से किया गया स्वागत

8/2/2017 11:42:34 AM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे के लिए रोहतक पहुंच चुके हैं, जहां हरियाणा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, मंत्री व विधायक उनका शानदार स्वागत किया। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार भी मौजूद रहे। वही रास्ते में हरियाणा सरकार की मंत्री कविता जैन ने भी स्वागत किया। इसके बाद खरावड़ बाईपास से तिलियार पर्यटक स्थल तक अमित शाह को रोड़ शो करते हुए लेकर जाया गया और उसके बाद तिलियार पर्यटक स्थल पर भी उनका स्वागत किया।

गौरतलब है कि अमित शाह 4 अगस्त तक रोहतक में रहेंगे और प्रदेश के भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे। शाह कुल 22 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे अौर 17 बैठकों को संबोधित करेंगे।

ये है पहले दिन का प्रोग्राम
- प्रवेश करने से रोहतक पहुंचने तक 8 जगह स्वागत होगा। 
- दिल्ली से रोहतक सड़क मार्ग 
- 10-11 बजे स्वागत टीकरी बॉर्डर 
- 11 से 11:30 बजे अल्पाहार तिलियार 
- 11:30-1 बजे बड़ी बैठक तिलियार कन्वेंशन सेंटर 
- 1 से 2 बजे भोजन तिलियार कन्वेंशन सेंटर 
- 2 से 3 बजे कोर ग्रुप बैठक कमेटी हाल तिलियार 
- 3:30 से 4:30 बजे विधायक सांसद बैठक कमेटी हाल, तिलियार 
- 5 से 6:30 बजे प्रबुद्धगोष्ठी एमडीयू आरके सभागार 
- रात 7 से 8 बजे मोर्चा प्रकोष्ठ बैठक कमेटी हाल तिलियार 
- 8 से 9 बजे भोजन,प्रतिष्ठित लोगों के साथ तिलियार कन्वेंशन हाल 
- 9:30 से 10:30 बजे व्यक्तिगतवार्ता तिलियार