मैदान में बहाया गया पसीना हमें जीवन की चुनौतियों को जीतने का साहस देता है - धर्मेंद्र तंवर
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 08:18 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): खेल हमें अनुशासन, आत्मविश्वास व टीम भावना सिखाते हैं। मैदान में बहाया गया पसीना हमें जीवन की चुनौतियों को जीतने का साहस देता है। यह बात भाजपा नेता एवं बादशाहपुर से न्यायाधिकरण सदस्य धर्मेंद्र तंवर ने कही। आरबीएसएम स्कूल में एबीवीपी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी दौड़ता है, कूदता है या खो-खो जैसे पारंपरिक खेल खेलता हब, तब वह केवल जीत के लिए नहीं खेलता, बल्कि अपने व्यक्तित्व को निखारता है और अपने राष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ाता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के बीते 10 साल के कार्यकाल में 16 हजार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 641 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 231 खिलाड़ियों को नौकरी ऑफर की गई, जिसमें से 203 खिलाड़ियों ने नौकरी स्वीकार की। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश के खिलाड़ियों को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए व कांस्य पदक जीतने पर अढ़ाई करोड़ रुपए देते हुए अन्य राज्यों के सामने उदाहरण पेश किया है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सोहना विधायक तेजपाल तंवर, हरियाणा खेल खो-खो संघ अध्यक्ष जवाहर यादव, प्रदेश संगठन मंत्री एबीवीपी संजय कुशवाहा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी दिनेश फंडन, कार्यक्रम अध्यक्ष आरबीएसएम स्कूल निदेशक भागीरथ राघव, एबीवीपी महानगर अध्यक्ष योगिता राघव, महानगर मंत्री तरूण शाह, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।