''राजनीति छोड़ दो नहीं तो अंजाम के लिए तैयार रहो'', सिरसा में BJP नेता को पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 04:21 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रोहताश जांगड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल के ज़रिये दी गई है। जांगड़ा ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने राजनीति छोड़ने की चेतावनी दी है। कॉलर ने कहा कि अगर उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी, तो उन्हें अपने अंजाम के लिए तैयार रहना होगा।
गौरतलब है कि रोहताश जांगड़ा 2024 के विधानसभा चुनाव में सिरसा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं। वे साल 1980 से भाजपा से जुड़े हुए हैं और पार्टी में कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। रोहताश जांगड़ा अब तक भाजपा के टिकट पर तीन बार अलग-अलग चुनाव लड़ चुके हैं।
वहीं रोहताश जांगड़ा ने बताया कि “मुझे पाकिस्तान नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई है। मैंने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है और मुझे उम्मीद है कि पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी।” इस मामले को लेकर सिरसा पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक ने मामले में जल्द जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं जांगड़ा ने कहा कि फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले नंबर की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कौन और किस मकसद से शामिल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)