Encounter: BJP नेता के बेटे का हत्यारोपी मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार, कहीं जाने की फिराक में था आरोपी

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 08:37 AM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : जींद के नरवाना में भाजपा नेता के बेटे व निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर विकास मर्डर केस में आरोपी के साथ जींद सीआईए पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश प्रदीप उर्फ नन्हा वासी जयसिंहपुर जिला करनाल घायल हो गया। पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है।

PunjabKesari

पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों में भाजपा नेता के बेटे डा. विकास की हत्या में शामिल प्रदीप उर्फ नन्हा यहां से निकलने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर नजर रखना शुरू कर दी। जैसे ही वह यहां आया तो उसने पुलिस को देखते ही पिस्तौल तान दी। पुलिस द्वारा चेतावनी देने के बाद भी उसने पुलिस पर गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने जब गोली चलाई तो वह प्रदीप उर्फ नन्हा के पैर में लगी। 

बता दें कि 24 तारीख देर रात जींद के सफीदों में भाजपा नेता के बेटे डॉ. विकास शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सफीदों पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। करीब आधा दर्जन अन्य आरोपी भी इसमें शामिल हैं जिनकी पुलिस अभी तलाश कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static