बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने छोड़ा TIK-TOK, बोली- सरकार का बैन लगाने का निर्णय अच्छा

6/30/2020 5:13:59 PM

हिसार(विनोद): टिकटॉक पर अपने जलवों से हरियाणा की बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन अब जब भारत सरकार ने टिक-टॉक सहित 59 चाइनीज एप्प पर बैन लगा दिया तो इस मुहिम में इन्होंने ने भी योगदान दिया। उन्होंने कहा कि टिकटॉक कलाकार के लिए अच्छा था परंतु आज के दिन भारत में इससे अच्छी ऐप बनानी चाहिए। चाइना के ऐप को छोड़ना बहुत जरुरी है।  सीमा पर चीन की हरकतों से हमारे देश की को काफी नुक्सार हुआ है इसलिए मैने भी टिकटॉक छोड़ दिया है। सोनाली ने कहा कि सरकार ने बैन लगाकर अच्छा काम किया है।

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने कहा कि भारत सरकार ने टिकटॉक पर बैन लगाने निर्णय अच्छा है क्योकि चीन हमारी सीमाओं पर आकर हमला कर हमारे सैनिकों को नु्क्साम पहुंचा रहा है। हमारे देश में काफी लोग कई चाइनीज की ऐप का इस्तेमाल करते है।
 

हमे अपने देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना होगा और चाइनीज चीजों का बहिष्कार करना होगा।  बता दे सोनाली के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर है।

Isha