स्कूल में बेटे ने दी सहपाठी को किडनैप कराने की, तो पिता ने सब इंस्पेक्टर को दी धमकी
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नामी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही सहपाठी को गुंडो से किडनैप कराने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में जब पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को शिकायत दी और मामले में सब इंस्पेक्टर ने आरोपी छात्र के पिता को फोन कर जांच में शामिल होने के लिए कहा तो पिता ने सब इंस्पेक्टर को ही गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी छात्र के पिता ने खुद को भाजपा का कद्दावर नेता बताया और सब इंस्पेक्टर को धमकी देनी शुरू कर दी। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2),79 और 224 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-40 थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि डीएवी स्कूल की नवीं कक्षा के छात्र के पिता ने उन्हें शिकायत देकर बताया था कि उनके बेटे की कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्र उनके बेटे को परेशान करते हैं। इसमें से एक छात्र ने उसका गुंडो से अपहरण कराकर जान से मारने की धमकी दी है।
शिकायत पर जांच करने के लिए वह 3 सिंतबर को स्कूल में पहुंचे और तीनों छात्रों के पिता का मोबाइल नंबर स्कूल से लिया। उन्होंने एक बच्चे के पिता धर्मेंद्र भारद्वाज को फोन कर बताया कि वह सब-इंस्पेक्टर बलजीत सिंह बोल रहे हैं और उनके बेटे के खिलाफ एक छात्र के पिता ने शिकायत दी है। सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र भारद्वाज ने इतना सुनते ही उनसे फोन पर उनसे गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी ने अपना रूतबा दिखाते हुए खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रभारी बताया। आरोप है कि धर्मेंद्र भारद्वाज ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें ड्यूटी करना सिखा देगा। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।