चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: BJP नेताओं को फील्ड में करना पड़ सकता है 'मुश्किलों का सामना'

8/12/2017 7:57:01 AM

चंडीगढ़ (बंसल):भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे के छेड़छाड़ मामले को लेकर पार्टी को फील्ड में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि 14 अगस्त से भाजपा प्रदेशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन करने जा रही है। 16 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी जिला केंद्रों पर नया भारत मंथन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें कई केन्द्रीय नेता भी शिरकत करेंगे, ऐसे में भाजपा रणनीतिकार फील्ड में जाने से पहले डैमेज कंट्रोल की रणनीति बनाने में जुट गए है। दूसरी ओर अभी तक चुप्पी साधे बैठे स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज खुलकर बराला के समर्थन में आ गए है।

भाजपा के गलियारों में यह भी चर्चा रही कि बराला को कल दिल्ली तलब कर लिया गया था और गत शाम को ही दिल्ली चले गए। यह भी सुना जा रहा है कि उन्होंने कई पार्टी संगठन के कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर अपनी स्थिति को स्पष्ट किया है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने विश्वस्तों से लगातार सलाह कर रहे है कि इस मामले में डैमेज कंट्रोल कैसे किया जाए। वहीं सुभाष बराला के इस्तीफे को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि पार्टी में उनके विरोधी जहां इस्तीफे की चर्चा को गर्म करने में अहम भूमिका निभा रहे है।