नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए जजपा को टिकट देने पर बागी हुए भाजपा नेता, दिया इस्तीफा

12/15/2020 1:18:04 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): धारूहेड़ा नगर पालिका का चेयरमैन पद जजपा खाते में जाने के बाद भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। इस प्रतिष्ठापूर्ण पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए पिछले कई वर्षों से तैयारी कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप बोहरा व उनके साथियों ने बागी सुर छेड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। 



संदीप ने अब निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है। जजपा कोटे में आने के बाद चेयरमैन पद के लिए पार्टी ने जेलदार मंजीत राव के पुत्र मान सिंह राव को प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में नपा का चुनाव अब रोचक होता जा रहा है। कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह यहां सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेगी। 



संदीप बोहरा ने कहा है वह युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले 14 साल से जनता के बीच कार्य कर रहे थे और लोगों की उनसे बहुत बड़़ी उम्मीदे हैं। जनता की भावना के आगे नतमस्तक होकर वे निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी के तौर 16 दिसम्बर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। 

vinod kumar