टिकट न मिलने पर छोड़ी भाजपा, कहा- सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में दिखाई दिया खोट

10/2/2019 4:57:21 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): भाजपा नेता राहुल सेतिया, सुनीता सेतिया और गोकुल सेतिया ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर भाजपा को अलविदा कहा। साथ ही आजाद उम्मीदवार के तौर पर सिरसा विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। इस दौरान गोकुल सेतिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा की नियत में खोट दिखाई दिया, जब उन्हें नारे लगाने से मना किया जाता रहा।

कार्यकर्ताओं की अपील को मानते हुए सेतिया परिवार ने गोकुल सेतिया को चुनाव लड़वाने का फैसला लिया। गोकुल सेतिया ने चार अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया। सेतिया परिवार ने यह फैसला इसलिए किया है कि उनको इस बार भाजपा की ओर से टिकट नहीं दी गई।

टिकट न मिलने सेतिया परिवार को सदमा भी लगा है और सदमे के कारण सुनीता सेतिया तो अपने समर्थकों को सेतिया रिसोर्ट में संबोधित करते हुए रो भी पड़ीं। वहीं गोकुल सेतिया भी बोलते हुए भावुक हुए लेकिन गोकुल ने कहा कि हिम्मत नहीं हारी है। उन्होंने कहा कि आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा।

Shivam