चंडीगढ़ में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक, पंचायत चुनाव और आदमपुर को लेकर बनाई रणनीति

10/18/2022 5:04:24 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में पंचायत चुनाव और आदमपुर उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है। वहीं पंचायत चुनाव में गठबंधन को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने भी बड़ी बात कही है।

 

आदमपुर में जल्द लगेगी विधायकों की ड्यूटी

 

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि विधायक दल की बैठक में आगामी चुनावों के साथ ही ग्राम पोर्टल, नगर पोर्टल को लेकर भी चर्चा की गई है। वहीं आदमपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी विधायकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है, लेकिन जल्द ही सभी को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी विकास, निष्पक्षता और पारदर्शिता के मुद्दे पर लोगों के बीच जाएगी। वहीं जजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर मंत्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा अधिकतर चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ रही है। ऐसे में गठबंधन से समझौते की कोई बात ही नहीं है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

Content Writer

Gourav Chouhan