2014 में झूठ बोलकर वोट ले गई भाजपा : दीपेंद्र

3/17/2019 10:21:02 AM

रेवाड़ी (वधवा): कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वह 2019 का चुनाव 2014 के चुनावी वायदों पर लड़कर दिखाए। भाजपा हार की बौखलाहट के चलते झूठी अफवाहों का सहारा ले रही है। भाजपा नेता 2014 में झूठ बोलकर वोट ले गए और फिर नोटबंदी जैसी गलत नीतियों के चलते लोगों के खातों से नोट भी ले गए। बदले में आया कुछ नहीं। महिलाओं की जमा पूंजी को भी भाजपा सरकार ने नहीं बख्शा।

दीपेन्द्र गांव गुडिय़ानी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हुड्डा ने भाजपा के झूठे वायदों को फिर से याद कराते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से पहले विदेशों में जमा काला धन वापस लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपए, हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार आदि लोक लुभावने वायदे कर सत्ता हासिल की थी मगर अफसोस की बात है कि सारे वायदे जुमले ही साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोसली क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए उन्होंने पहले भी जी तोड़ प्रयास किए हैं और सरकार बनने पर आगे कोई कसर नहीं छोडेंग़े। 

kamal