भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक ने छोड़ी बीजेपी, नेताओं की कार्य प्रणाली से दुखी होकर भेजा बड़ोली को इस्तीफा
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 08:23 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विजय दहिया ने भाजपा नेताओं की कार्य प्रणाली व उदासीन रवैये चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेज अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि यमुनानगर के कुछ नेताओं के अड़ियल रवैया, अलगाववाद की नीति एवं जमीनी कार्रवाइयों से लगातार अपेक्षित किए जाने वाले व्यवहार से हताश हूं। इसलिए मैं अपने पद से व भाजपा की सदस्यता को त्यागता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी का अच्छे निर्वाह किया है।। विज दहिया ने पार्टी में दी गई जिम्मेवारी के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। साथ ही कहा कि मौजूदा हालात में पार्टी में काम करना संभव नहीं होगा। इसलिए मैं अपने पद से त्यागपत्र देता हूं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)