भाजपा के मंत्री ने कहा- ऐसा लगता था कि बरोदा में कांग्रेस जीतेगी लेकिन वे लोग...

11/10/2020 12:38:34 PM

भिवानी  (अशोक): कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज बरोदा उपचुनाव के रिजल्ट पर बोलते हुए कहा कि शुरुआत में ऐसा लगता था कि कांग्रेस जीतेगी लेकिन वे लोग किसानों के घर घर गए उन्हें समझाया और उनके डर को कम किया है। उन्होंने कहा कि  किसानों ने बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को वोट दिए हैं।

उन्होंने बिहार के आने वाले रिजल्ट पर भी बोलते हुए कहा कि रिजल्ट आने वाला है और जो जनता अपना आशीर्वाद देगी वह मंजूर होगा। दलाल ने प्रदूषण के मामले पर भी बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार का मामला है और किसानों की पराली न जलानी पड़े इसके लिए सरकार ने स्पेशल तौर पर इंतजामात किए हैं।

मंत्री दलाल ने गन्ने के रेट पर 10 रुपये बढ़ाये जाने पर कहा कि सरकार ने इस बार गन्ने के रेट में 10 रुपये ओर बढ़ाए हैं, ऐसा रेट देश भर में केवल हरियाणा में है। वहीं मंत्री दलाल ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भड़काने का काम किया, आज उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आज न तो मंडी बन्द हो रही है न ही एमएसपी बन्द हो रहा है। 

Shivam