भाजपा के मंत्री व विधायक 15 नहीं 10 कि.मी. पैदल चलेंगे प्रतिदिन

10/1/2018 11:18:18 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा भाजपा के मंत्री व विधायक 2 अक्तूबर से शुरू होने वाली पैदल यात्रा में प्रतिदिन 15 नहीं बल्कि 10 कि.मी. चलेंगे। यहां बता दें कि भाजपा के सभी विधायकों को 150 कि.मी. की यात्रा करने का कार्यक्रम पहले से ही तय था जिसमें प्रत्येक मंत्री या विधायक को 15 कि.मी. प्रतिदिन पैदल चलना था और इस यात्रा में साथ में पार्टी के 150 कार्यकत्र्ता भी शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ विधायकों द्वारा यह यात्रा 10 कि.मी. प्रतिदिन करने के आग्रह के बाद पार्टी इसे 15 की बजाय 10 कि.मी. कर दिया। 

हालांकि इस यात्रा का मकसद तो केंद्र तथा प्रदेश सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना है लेकिन भाजपा नेता इस दौरान भविष्य के चुनावों का फीडबैक भी जुटाएगे कि लोगों के बीच सरकार के कामकाज की क्या प्रतिक्रिया है। मंत्री तथा विधायक नीतियों के प्रचार-प्रसार के अलावा लोगों की समस्याओं का भी समाधान करेंगे। एक विधायक ने कहा कि जब क्षेत्र को पैदल ही नापना है तो उन लोगों से मिलना हो जाएगा जिनसे मुलाकात नहीं हो पाती। एक तरह से यह भी कह लीजिए के चुनावों से पहले का जनसंपर्क अभियान होगा।  2 अक्तूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में पुरानी कचहरी रोड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल यात्रा की शुरूआत करेंगे। 

Deepak Paul