भाजपा विधायक पर एक बार फिर जमीन घोटाले का आरोप (VIDEO)

2/4/2019 2:05:54 AM

बहादुरगढ़(प्रवीण): बहादुरगढ़ के भाजपा विधायक नरेश कौशिक पर एक और जमीन घोटाले में शामिल होने के आरोप लगे हैं। पहले 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगा था, अब एक बार फिर से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की करीब डेढ़ करोड़ रूपये की कीमत की जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगा है। ये आरोप पूर्व विधायक नफे सिंह ने लगाए हैं।

नफे सिंह का कहना है कि नया गांव के अपने रिश्तेदार के सहारे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 200 गज जमीन पर कब्जा करवाया जा रहा है। अम्बेडकर स्टेडियम के साथ सड़क पर लगती जमीन पहले पंचायत विभाग की थी जिसका हुडा विभाग ने अधिग्रहण कर लिया था। नफे सिंह ने कब्जा नहीं हटवाने की सूरत में कोर्ट का सहारा लेने की बात कही है।



बता दें कि बहादुरगढ़ में भाजपा के मनोनीत पार्षद अशोक गुप्ता पर भाजपा विधायक की शय पर 100 करोड़़ की सरकारी जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगा था। सरकारी जांच में ये साबित भी हुआ था कि रजिस्ट्री दूूसरे खसरा नम्बर की थी और कब्जा सरकारी नम्बर पर हुआ है। करीब डेढ़ साल के बाद ठीक वैसा ही एक और आरोप भाजपा के विधायक नरेश कौशिक पर लगा है।

नफे सिंह राठी का कहना है कि भाजपा विधायक के दबाव के कारण ही नगर परिषद और दूसरे सरकारी विभाग इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। नफे सिंह ने प्रशासन को सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने के लिये एक सप्ताह का एल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर एक सप्ताह में कब्जा नही हटवाया गया तो वो कोर्ट का सहारा लेकर सरकारी जमीन से कब्जा हटवायेंगे।

Shivam