धरने पर बैठे BJP विधायक असीम गोयल, बोले- सोमवार तक मंडियों में व्यवस्था का सुधार नहीं हुआ तो...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 02:38 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक उच्च अधिकारी के खिलाफ अम्बाला के बीजेपी विधायक असीम गोयल हरियाणा विधानसभा में सांकेतिक धरने पर बैठें। इस दौरान उन्होंने मंडी व्यवस्था ठीक करने की चेतावनी दीचेतावनी देने के कुछ समय असीम गोयल धरने से उठ गए। उन्होंने कहा कि सोमवार तक मंडियों में व्यवस्था का सुधार नहीं हुआ तो किसानो को लेकर चंडीगढ़ में एक बड़ा मोर्चा खोला जाएगा।

 PunjabKesari

वहीं खाद आपूर्ति विभाग के ACS  पीके दास ने दी जानकारी असीम गोयल रूलिंग पार्टी के है एमएलए है। एेसा पहली बार है जब सीएम से बात न करके, कोई विधायक धरने पर बैठा गया हो। उन्होंने कहा मै इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। दास ने कहा कि  सरकार द्वारा खरीद के लिए उचित व्यवस्था की गई है और  खरीद ठीक प्रकार से हो रही है । असीम गोयल का यह राजनीती कार्यकलाप है इसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा 

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static