भाजपा विधायक का विवादित बयान, भागवत कथा को बीच में लपेटा

3/14/2019 5:13:20 PM

हिसार(विनोद सैनी): लोक सभा चुनाव के बिगुल बजने के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के वे नेता भी सामने आने लगे जो सामान्य दिनों में अक्सर ही चर्चा में आए हों। ऐसे नेता अपने बयानों में इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि फिर उन्हें ये भी नहीं पता रहता है कि वे जो बोल रहे हैं, वो कहीं विवादास्पद तो नहीं। हालांकि कुछ नेताओं को तो आदत विवादास्पद बयान देने की होती है। ठीक ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी के हिसार से विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने एक विवादित बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार की इतनी उपलब्धियां हैं कि अगर उन्हें गिनवाना शुरू किया जाए तो 7 दिन की भागवत कथा करनी पड़ सकती है और वो भी कम पड़ जाएगी। ये बयान उन्होंने आज भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। विधायक कमल गुप्ता के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि नेताओं को इलेक्शन के अलावा कुछ और नहीं दिखता, फिर चाहे वो पवित्र भागवत कथा ही क्यों न हो? नेताओं को तो सिर्फ पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने की होड़ सी लग जाती है।

Shivam