ये क्या? राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देना भूल गए भाजपा विधायक, Video हुआ  वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 12:29 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती):  रेवाड़ी ज़िले के बावल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। यहां भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देना ही भूल गए।

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही विधायक जी ने झंडारोहण किया, उनके बगल में खड़े प्रशासनिक अधिकारी और आमजन सलामी देने लगे, लेकिन विधायक डॉ. कृष्ण कुमार सीधे खड़े रह गए। यह देख साथ खड़े एसडीएम ने उन्हें इशारे से सलामी देने के लिए कहा। इसके बाद विधायक जी ने झंडे को सलामी दी।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। आलोचकों का कहना है कि "जिंदगी में चाहे कुछ सीखो या न सीखो लेकिन अपने राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देना कभी मत भूलो, यह तो हमें पहली कक्षा से सिखाया जाता है। बता दें कि विधायक डॉ. कृष्ण कुमार राजनीति में आने से पहले स्वास्थ्य विभाग में उपनिदेशक रह चुके हैं और बावल से भाजपा विधायक के रूप में कार्यरत हैं। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं और लोग इसे लापरवाही के तौर पर देख रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static