पंजाब सरकार की कार्रवाई ''तानाशाही'', BJP विधायक जगमोहन आनंद ने ''पंजाब केसरी'' पर छापेमारी की निंदा की
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 06:33 PM (IST)
करनाल: पंजाब सरकार द्वारा प्रमुख मीडिया संस्थान 'पंजाब केसरी समूह' के खिलाफ की गई हालिया कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में उबाल ला दिया है। करनाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने इस कदम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला करार दिया है।
विधायक जगमोहन आनंद ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 'पंजाब केसरी' के परिसरों पर की गई छापेमारी और घेराबंदी बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने के लिए एक 'सुनियोजित साजिश' है।
गौरतलब है कि पंजाब केसरी समूह ने हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि 31 अक्टूबर 2025 को एक 'निष्पक्ष' खबर प्रकाशित करने के बाद से सरकार उन्हें निशाना बना रही है। समूह का दावा है कि सरकार ने उनके विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। उनके होटल और प्रिंटिंग प्रेस पर जीएसटी (GST), एक्साइज और लेबर डिपार्टमेंट द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। भारी पुलिस बल की तैनाती के जरिए प्रेस के काम में बाधा डाली जा रही है।
जगमोहन आनंद ने कहा, "जो अखबार आतंकवाद के कठिन दौर में भी सच के साथ डटा रहा, उसे डराने-धमकाने की यह कोशिश कभी सफल नहीं होगी। यह कदम आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के अहंकार और तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है।" उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब की जागरूक जनता आगामी चुनाव में इस 'दमनकारी नीति' का करारा जवाब देगी।