बीजेपी विधायक निखिल मदान ने किया कुंडली सिंधु बॉर्डर औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 05:57 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक):  सोनीपत से बीजेपी विधायक निखिल मदान ने कुंडली सिंधु बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया और बैरिकेटिंग हटाने के काम का निरीक्षण किया। ये कंक्रीट बैरिकेटिंग हटने से नेशनल हाईवे 44 पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी।  

बता दे कि कुंडली सिंधु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा किसान आंदोलन के दौरान बनाई गई भारी कंक्रीट बैरिकेटिंग को हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।  करीब 13 माह पहले ये बैरिकेडिंग की गई थी । पंजाब से किसानों का आह्वान था कि वो दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर कूच करेंगे लेकिन हरियाणा पुलिस में उन्हें हरियाणा की सीमाओं पर ही रोक दिया था । अब वहां से भी किसानों को उठा दिया गया है ।

सोनीपत से बीजेपी विधायक निखिल मदान ने कहा कि हरियाणा विधानसभा सत्र में उन्होंने यह मुद्दा उठाया तो अब सरकार के अथक प्रयास से यहां से बैरिकेटिंग हटाई जा रही है ।जल्द ही इस रास्ते को पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान सरकार से खुश है और हरियाणा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static