पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर भड़के जयहिंद, सरकार पर लगाया हत्या का आरोप

12/2/2018 1:23:14 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): प्रदेश में 6 दिन पहले पुलिस कस्टडी में राजेश नाम युवक की मौत पर राजनीति गर्माने लगी है। रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सान्त्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ है और उनसे जो संभव मदद हो सकेगी वे करेंगे। इस दुख की घड़ी में अाप(अाम अादमी पार्टी) पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है।  

खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए जयहिंद ने कहा कि ये सरकार राक्षसों की सरकार है। प्रदेश में केवल जंगल राज चल रहा है। पुलिस किसी भी निर्दोष को घर से उठा कर ले जाती है और थाने में उसकी मौत हो जाती है। अाखिर राजेश की मौत का जिम्मेवार कौन होगा। 

अाम जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस थानों में अगर निर्दोष लोग ही मरने लगे तो बाकियों का क्या होगा। जयहिंद  इस दलित युवक की हत्या पर न्यायिक जांच की मांग की है। ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके। उन्होंने परिवार की खराब हालत को देखते हुए परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता व मृतक की बहन की पढ़ाई व शादी का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया।
 

Deepak Paul