BJP सांसद महंत चांदनाथ का निधन, मठ में पहुंचे सीएम खट्टर,योगी व वसुंधरा राजे

9/17/2017 4:13:37 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के गदीनशीन महंत चांदनाथ का आज निधन हो गया। बाबा मस्तनाथ राजस्थान के अलवर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी थे। बताया जा रहा है कि महंत चांदनाथ लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, जिनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक महंत चांदनाथ का पार्थिव शरीर मठ में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है, जहां उन्हें समाधि दी जाएगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर व राजस्थान की सीएम बसुंधरा राजे वहां पहुंच गए हैं। उसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से साधु संत मठ में पहुंच रहे हैं। 

महंत चांदनाथ का जन्म 21 जून 1956 को हुआ था 
महंत चांदनाथ का जन्म 21 जून 1956 को दिल्ली में हुआ था। इनके पिता श्रेयोनाथ भी रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के गदीनशीन रह चुके हैं। अब वह खुद बाबा मस्तनाथ मठ समेत कई मठों महंत भी थे, वहीं 2014 में राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद के रूप में चुने गए।