गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रदेश सरकार हमेशा प्रयासरत- भाजपा सांसद

5/5/2022 4:51:50 PM

चरखी दादरी(नरेंद्र): हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजने के तहत आज चरखी दादरी में भी 10 वीं व 12 वीं के बच्चों को टेबलेट वितरित किए गए। इस मौके पर भिवानी महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर दादरी हलके से विधायक सोमवीर सांगवान भी उपस्थित रहे।

सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन येजनाओं का फायदा सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए पूरे हरियाणा प्रदेश में दसवीं से 12वीं के बच्चों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए हैं ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें। इस अवसर पर विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की टेबलेट वितरण योजना बहुत ही लाभदायक साबित होगी। इससे आज के आधुनिक युग में बच्चे अपना कैरियर बनाने के लिए अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे।  गरीब बच्चे आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई आगे नहीं कर पाते। इसलिए गरीब बच्चों को जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का संबोधन भी प्रसारित किया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

Content Writer

Vivek Rai