भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 5 महीने पहले ही जीता था चुनाव
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 07:52 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. संजय कुमार जांगड़ा के निजी कार्यालय पर शनिवार को विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की। मौके से उसके दफ्तर से 2.27 लाख रूपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एक ठेकेदार की शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के भुगतान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने कमीशन मांगा है।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका में करीब 10 करोड़ रूपये की लागत से तालाब के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इसमें से आधा काम पूरा भी हो चुका है। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि भुगतान करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने ढाई (2.5) प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। इसी शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने रेड की।
मौके से 2.27 लाख रूपये बरामद
विजिलेंस डीएसपी ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान डॉ. जांगड़ा और उनके कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। टीम ने मौके से 2.27 लाख रूपये नकद कार्यालय के दराज से बरामद किए हैं। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)