BJP का नया नारा ‘बेटी उठाओ-बेटा बचाओ’:चौटाला

8/11/2017 8:22:40 AM

डबवाली (सतनाम सिंह):नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश सरकार ने नारा दिया था कि ‘बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ’ जिसे बदलकर ‘बेटी उठाओ बेटा बचाओ’ कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे को बचाने के लिए सारा जोर लगा दिया, लेकिन इनैलो कार्यकर्ता व इनैलो की महिला इकाई बधाई की पात्र है, जिन्होंने प्रदर्शन करके सरकार पर दबाव बनाकर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया।

यह बात अभय ने गांव चौटाला, डबवाली, ओढां व बिज्जूवाली में जनसभाओं कही। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 गुटों में बंटी है, जिसका सबूत भूपेंद्र हुड्डा की किसान पंचायत के नाम पर लोगों को बरगलाकर अपनी हाईकमान को खुश करने व कांग्रेस में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि हुड्डा को किसान व किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है और प्रदेश में एकमात्र इनेलो ही किसानों की हितैषी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है जबकि चुनाव से पहले भाजपा ने रिपोर्ट लागू करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में भी लोग बिजली की कमी से परेशान हैं।