हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत, मोदी व शाह ने की CM की तारीफ
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 12:17 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने प्रदेश के 10 नगर निगमों में से नौ पर जीत हासिल की है, जबकि नवगठित मानेसर नगर निगम में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है। इसके साथ ही कांग्रेस का निकाय चुनाव में सुपड़ा साफ हो गया है।
हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
यह जीत राज्य में @NayabSainiBJP जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है। मैं प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाता…
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस जीत के लिए नायब सैनी को सूत्रधार बताया है। पीएम मोदी और अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सीएम नायब सैनी को बधाई देते हुए जनता का आभार जताया है।
हरियाणा को है सिर्फ मोदी जी पर विश्वास।
— Amit Shah (@AmitShah) March 12, 2025
हरियाणा विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद नगर निगम और नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा को अपना आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा, वार्ड से लेकर विधानसभा और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक लोगों…
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)