हरियाणा में शाह की रैली को लेकर BJP की अहम बैठक, प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी बिप्लब देब ने की अध्यक्षता
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 09:27 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली स्थिति हरियाणा भवन एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब की उपस्थिति में मंत्रियों व सांसदों के साथ गोहाना रैली को लेकर चर्चा हुई। 3 फरवरी को हरियाणा में संत रविदास जयंती को प्रदेश स्तर पर मनाने की तैयारियों को लेकर भी बैठक में मंत्रणा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने बताया कि हरियाणा कार्यकारिणी की बैठक फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 29 जनवरी को प्रस्तावित रैली शानदार होगी। श्री धनखड़ ने कहा कि जब भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह का प्रवास होता है तो एक लोकसभा की बैठक निश्चित रूप से होती है। श्री शाह हरियाणा दौरे के दौरान रैली के अलावा एक तीर्थ स्थान का दर्शन भी करेंगे।
पंजाब में कांग्रेस पार्टी से पूर्व मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा का परिवार पंजाब में लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ भी भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास की जयंती 3 फरवरी को गुरुग्राम, नरवाना और यमुनानगर में प्रदेश स्तर पर मनाने का निर्णय हुआ है। तीनों स्थानों पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक और सहसंयोजक नियुक्त किए जा चुके हैं। श्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सभी महापुरूषों व संतों की जयंतियों को मनाकर प्रदेश में भाईचारा कायम कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत