हरियाणा भाजपा ने दिल्ली में किया चुनावी मंथन, शाम को दोबारा होगी बैठक

9/25/2019 3:13:01 PM

नई दिल्ली(कमल कांसल): हरियाणा विधानसभा की उल्टी गिनती शुरू होने बाद से राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई है। प्रदेश की 90 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने के फैसले को लेकर आज हरियाणा भाजपा ने नई दिल्ली में बैठक की। जिसमें टिकट बांटने को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद सीएम खट्टर ने बताया कि इस बैठक में अभी कुछ तय नहीं हुआ है, आज शाम ही दोबारा बैठक की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन को शुभ अवसर मानते हुए करेगी। बता दें कि दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, सीएम मनोहर लाल, प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सहित मौजूद रहे, जिन्होंने उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन किया।

Shivam