सरसों की सरकारी खरीद न होना बीजेपी का घोटाला: संजय दलाल(video)

3/24/2018 11:30:40 AM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखढ़): किसानों का सरसों अनाज मंडियों में तेजी से पहुंच रहा है। हालांकि अभी सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते किसानों में मायूसी बढ़ती जा रही है।  किसान ओने पौने दामों पर अपनी फसल बेचने को मजबूर है।

इस मौके पर इनेलो नेता संजय दलाल ने मंडी का जायजा लिया और बीजेपी को अाड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरसों की सरकारी खरीद न होना केवल बीजेपी सरकार की गलती है। सरकार केवल अपने नजदीकी लोगों को फायदा पहुंचाना जानती है। सरसों की खरीद पर सरकार की तरफ से लगाई गई शर्तों हटाई जाएं। सरकारी खरीद न होना भी बीजेपी सरकार का एक घोटाला है। 

पीड़ित परेशान किसानों ने मंडी में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसानों का कहना है कि सरकार को बहादुरगढ़ सरकारी सेवा शुरू करवानी चाहिए। ताकि यहां के किसान अपनी फसल पर बेच सकें। सरकार की ओर से प्रदेश भर में महज 13 जिलों में सरसों की सरकारी खरीद इंतजाम किए गए हैं।


वहीँ मार्किट कमेटी के ऑक्शन रिकार्डर अनिल कुमार का कहना है कि किसान अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी फसल यहां लेकर आ रहे हैं। सरकार ने झज्जर की मंडी में अलग अलग दिन सरसों खरीद की व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने किसानों से अपनी फसल झज्जर ले जाकर बेचने की अपील की है।

Punjab Kesari