बागियों पर चला BJP का चला हंटर, वोटिग के दिन ही देश की सबसे अमीर महिल सहित इन नेताओं को किया निष्काषित

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 10:47 AM (IST)

चंडीगढ़ः  आज हरियाणा विधानसभी की 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं इस बीच भाजपा ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर  बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने 3 बागियों को 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है।

इसमें देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल , गौतम सरदाना, तरूण जैन, अमित ग्रोवर का नाम शामिल है। गौर रहे कि इससे पहले बीजोपी पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला समेत 8 बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। कांग्रेस भी 24 बागियों को पार्टी से निकाल चुकी है।

 PunjabKesari
 इससे पहले हरियाणा बीजेपी जिन 8 बागियों को पार्टी से निकाला है,  उनमें इन तीन नेताओं के अतिरिक्त असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, लाडवा से संदीप गर्ग, गुरुग्राम से नवीन गोयल महम से राधा अहलावत, और हथीन से केहर सिंह रावत शामिल हैं । कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने भी इससे पहले 13 नेताओं को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला करने पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static