चुनाव से पहले गरीबों को लुभाने में जुटी भाजपा

5/26/2018 7:44:09 AM

चंडीगढ़(बंसल): चुनाव से पहले भाजपा गरीबों को लुभाने के प्रयासों में जुट गई है। भाजपा की नजरें स्लम वोट बैंक पर लगी हैं जिसके चलते उन्हें मकान देने की योजना बनाई गई है। बड़ी सस्ती दरों पर दिए जाने वाले इन मकान के अलाटियों को वैकल्पिक आवास के लिए किराया देने का प्रावधान भी किया गया है। 

इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए राज्य सरकार ने स्लम-इन-सीतू पुनर्वास नीति अधिसूचित की है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह नीति मलीन बस्तियों के निवासियों के लिए आवास उपलब्ध करवाने तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि आवास परियोजना के पूरा होने तक डिवैल्पर मलिन बस्तियों के लोगों के अंतरिम वैकल्पिक आवास के लिए किराया भी अदा करेगा।

यह नीति राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वेक्षण के तहत पहचानी गई और केंद्र सरकार की भूमि, राज्य सरकार या शहरी स्थानीय निकाय की भूमि पर स्थित मलिन बस्तियों पर लागू होगी। 

Rakhi Yadav