सनसनीखेज: बीजेपी महिला नेता की गोली मारकर हत्या(VIDEO)

2/9/2020 2:59:13 PM

गुरुग्राम(माेहित): हरियाणा के गुरुग्राम जिला में बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या मुनेश के पति सुनील गोदारा ने ही अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से की। मुनेश की हत्या करने के बाद सुनील गोदारा मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। 



जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम सेक्टर 93 स्पेस सोसाइटी में रहने वाली बीजेपी की प्रदेश किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा की शनिवार  करीब 9:30 बजे अपनी छोटी बहन को मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर रही थी। इसी दौरान मुनेश का पति सुनील गोदारा शराब के नशे में फ्लैट पर पहुंचा और मुनेश की एक के बाद एक दो गोलियां मारकर हत्या कर दी।



इस पूरी वारदात को मुनेश की छोटी बहन जैसे ही समझ पाती तब तक मुनेश अपनी छोटी बहन को बस इतना कह कर की सुनील ने उसको गोली मार दी है दम तोड़ चुकी थी। मुनेश गोदारा को दो गोलियां छाती में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक परिवार मुनेश के घर पर पहुंचा तब तक काफी देर हो चुकी थी। आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया था।  



मुनेश की 2001 में हुई थी शादी
मुनेश गोदारा की शादी सुनील गोदारा से 2001 में हुई थी। शादी के बाद से ही सुनील मानसिक तौर पर मुनेश को परेशान करता रहा। 2013 में मुनेश गोदारा अपनी एक सहेली के कहने पर बीजेपी पार्टी में आई। वह बीजेपी में महिला मोर्चा समेत कई पदों पर रह चुकी है। मुनेश फिलहाल किसान मोर्चा में महामंत्री के तौर पर काम कर रही थी।

 

मुनेश का बाहर जाना लोगों से मिलना बातों को लेकर लगातार सुनील गोदारा उसके ऊपर शक करता था। इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट तक उतारू आ जाता था। यहां तक कि मुनेश अपने घर भी फोन पर बात करती तो इस बात को लेकर भी सुनील गोदारा उसके साथ झगड़ा करता था। सुनील गोदारा आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले काफी समय से एक छोटी एजेंसी में पीएसओ के तौर पर नौकरी कर रहा है। अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ही उसने मुनेश की हत्या की है।

Edited By

vinod kumar