चुनावों से पहले BJP को बड़ा झटका, जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने दिया इस्तीफा

3/6/2024 4:41:28 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): हरियाणा के पानीपत जिले में अविश्वास प्रस्ताव देख भाजपा की जिला परिषद चेयरपर्सन ने इस्तीफा दे दिया है। ज्योति शर्मा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुलाई मीटिंग में पहुंची। कुछ देर मौजूद रहने के बाद पर्याप्त वोट न देख वो मीटिंग से उठकर बाहर आ गई और इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

इस्तीफे के बाद ज्योति शर्मा ने कहा कि वो अपना इस्तीफा देकर मीटिंग से बाहर आई हैं। उन्होंने सीएम मनोहर लाल से बात की थी। सीएम के कहने पर इस्तीफा दिया। ज्योति ने कहा कि वो उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देंगे। ज्योति शर्मा ने कहा कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही जिला उपायुक्त को इस्तीफा सौंप दिया था। अब अविश्वास प्रस्ताव नहीं रहा दोबारा चुनाव होगा।

इस्तीफा देने को मजबूर हुई ज्योति शर्मा ने कहा कि चेयरपर्सन की सीट कीचड़बाजी है। उन्हें भी इससे छुटकारा चाहिए था। हार-जीत राजनीति में चलती रहती है। वो अब इस सीट को अपने योग्य नहीं मानती।

6 वोट की थी जरूरत

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव से कुर्सी बचाने के लिए ज्योति शर्मा को 17 में से 6 वोट की जरूरत थी। एक वोट उनकी थी। उन्हें उम्मीद थी कि बाकी 5 वोट भी जुट जाएंगे। हालांकि वाइस चेयरमैन के कांग्रेस में शामिल होने से सारा खेल बिगड़ गया। जिसके बाद उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव से हटने की जगह खुद ही इस्तीफा दे दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal