शामलात की जमीनों को लेकर BKU का ऐलान, मंत्रियों के आवास पर दिया जाएगा धरना

8/18/2022 5:06:44 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप): सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार हरियाणा में शामलात देह की जमीन का पंचायतों के नाम इंतकाल करने के विरोध में किसान नेता भी मुखर हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन ने कुरुक्षेत्र में एक बैठक कर शामलात जमीनों के इंतकाल के मामले में रणनीति बनाई। गुरनाम सिंह चढ़ूनी की अध्यक्षता में पिहोवा में हुई बैठक में मंत्रियों के आवास के बाहर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। भाकियू ने ऐलान किया कि 25-26 अगस्त को मंत्रियों के घरों के बाहर धरना लगाकर रोष जाहिर किया जाएगा।

 

धरना देने से बात ना बनने पर 1 सितंबर को दोबारा होगी बैठक

 

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि सरकार किसानों की मुश्तरका खाते की जमीन हड़पना चाहती है। प्रदेश सरकार शामलात भूमि को सरकारी जमीन बनाकर कंपनियों को लीज पर देकर खेती को तबाह करने का षड्यंत्र रच रही है। इस मुद्दे को लेकर बीती 16 अगस्त को विधायकों को ज्ञापन सौंपे गए थे, ताकि वे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं, लेकिन उससे  बात नहीं बनी है। इसलिए आज की बैठक में मंत्रियों के घरों पर धरना देकर विरोध करने का फैसला लिया गया है। अगर फिर भी बात नहीं बनी तो 1 सितंबर को दोबारा बैठक बुलाकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan