ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर भाकियू का प्रदर्शन, SDM कार्यालय में काटा बवाल, सौंपा ज्ञापन

3/5/2024 1:54:54 PM

चरखी दादरी (पूनीत श्योरण): बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने सहित दूसरी मांगों को लेकर भाकियू की अगुवाई में किसान ने बाढड़ा की सड़कों पर रोष प्रदर्शन किया। किसानों ने बाढ़ड़ा एसडीम कार्यालय पहुंचकर बवाल काटा और प्रशासन की रिपोर्ट में बाढड़ा तहसील के गांवों की रिपोर्ट में फसलों का आंकलन शामिल नहीं करने पर रोष जताया। साथ ही SDM सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा और जल्द उनकी मांगें नहीं मानने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी।

किसानों ने भाकियू जिला प्रधान हरपाल भांडवा और तहसील प्रधान की ओमप्रकाश उमरवास अगुवाई में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा देने, बिजली ट्रांसफार्मर पर लगाए शुल्क को हटाने आदि मांगों को लेकर बाढ़ड़ा के छोटूराम किसान भवन में एकजुट हुए। मांगों को लेकर मंथन करते हुए किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन प्रशासन द्वारा सरकार को जो रिपोर्ट भेजी गई है उसमें बाढ़ड़ा क्षेत्र के गांवों में नुकसान नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। वहीं SDM ने किसानों की मांगों को उचित माध्यम से उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal