BKU की सीएम के विरोध की चेतावनी देते ही किसानों के बीच पहुंचे विधायक, अब कही ये बात...

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 02:25 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : बाढड़ा कस्बा में 150 करोड़ रुपए फसल बीमा घोटाला सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी रहा। भाकियू की अगुआई में चल रहे धरने में किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया और सीएम के 24 जुलाई को झोझू कलां आने पर विरोध की चेतावनी दी है। वहीं बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास किसानों के बीच पहुंचे। विधायक ने किसानों की मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाने की अपील की लेकिन किसानों ने मांग पूरी होने से पहले धरना समाप्त करने से मना कर दिया है। किसानों ने स्पष्ट किया कि सीएम रैली से पहले उनकी मांगें पूरी हो, वरना धरना लगातार जारी रहेगा और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में किसानों द्वारा बाढड़ा में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि फसल बीमा कंपनी द्वारा दादरी जिले में 150 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। बार-बार मांग किए जाने पर भी इस घोटाले की जांच नहीं की जा रही है। इसके अलावा किसानों की दूसरी लंबित मांगें भी है जिनके बारे में अवगत करवाए जाने के बाद भी उन्हें पूरा नहीं किया गया है।

समाधान नहीं होने तक डटे रहने की दी चेतावनी

वहीं धरने पर किसान, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग पहुंच रहे हैं और समर्थन दे रहे हैं। विधायक उमेद पातुवास धरने पर पहुंचे और किसानों की सीएम से मीटिंग करवाकर मांगे पूरी करवाने का समाधान दिया। किसानों ने विधायक के समक्ष कहा कि सीएम की 24 को होने वाली रैली से पहले उनकी मांगे पूरी हों वरना धरना लगातार जारी रहेगा। आश्वासन नहीं बल्कि समाधान होने तक किसान धरने पर डटे रहेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static