गुरुद्वारा साहिब में सीएम के ना जाने का मामला गर्माया, भिंडरावाले की फोटो लेकर की गई नारेबाजी

10/2/2018 3:05:53 PM

करनाल(केसी आर्य): करनाल के गांव डाचर स्थित गुरूद्वारा साहिब में सीएम मनोहर लाल खट्टर के ना जाने का मामला गर्माता जा रहा है। सिंघडा गुरुद्वारे के कार्यक्रम से वापस लौट रहे हरियाणा के एक मात्र सिख विधायक बख्शीश सिंह को सिख समाज ने भिंडरावाले की फोटो हाथों में लेकर काले झंडे दिखाए। वहीं भाजपा मुर्दाबाद, बख्शीश सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए।

गौरतलब है कि बीते 29 सितंबर को डाचर गांव के गुरूद्वारे में लंगर आदि के कार्यक्रम के आयोजन के बावजूद सीएम मनोहर ने अचानक ही वहां जाने से मना कर दिया था, जिससे सिख समुदाय के लोगों में भारी रोष पनप गया। जिसके बाद कुछ सिख युवाओं ने सीएम काफिले की फायर ब्रिगेड व अन्य वाहनों में तोडफ़ोड़ की थी। वहीं सिख समुदाय ने मांग रखी है कि सीएम मनोहर गुरूद्वारे में न आने पर माफी मांगें। 

बता दें कि करनाल के डेरे कार सेवा गुरद्वारे में सिख समुदाय ने एक बैठक की। जिसमें फैसला लिया गया कि जब तक मुख्यमंत्री वापस गुरुद्वारे में आकर संगत से माफ़ी नहीं मांगते और माथा नहीं टेकते तब तक बीजेपी सरकार के नेता व मुख्यमंत्री का बायकाट रहेगा।

Shivam