बड़ी खबर: हरियाणा में ब्लैक फंगस की बीमारी अधिसूचित रोग घोषित, स्वास्थ्य मंत्री विज ने दी जानकारी

5/15/2021 1:05:38 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में कोरोना के साथ-साथ अब ब्‍लैक फंगस रोग राज्‍य सरकार और लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। राज्‍य में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस बीमारी पैर पसार रही है। इस संबंध ने अनिल विज ने ट्वीट करत हुए जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक फंगस को हरियाणा में अधिसूचित रोग घोषित किया गया। अब किसी भी ब्लैक फंगस मामले का पता चलने पर डॉक्टर जिले के सीएमओ को रिपोर्ट करेंगे। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना से निपटने वाले प्रदेश के सभी डॉक्टरों के साथ इसके इलाज को लेकर वीडियो कांफ्रेंस करेंगे। 


गौर रहे कि राज्य में अभी तक ब्लैक फंगस की बीमारी से जुड़े चार दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के बाद सजगता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि चिकित्सकों की मदद से इस बीमारी का इलाज संभव है। हरियाणा कांग्रेस ने ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

 

Content Writer

Isha