ब्लैक फंगस हुआ अधिसूचित रोग घोषित, मामले मिलने पर डॉक्टर करेंगे CMO को रिपोर्ट(VIDEO)

5/15/2021 7:04:41 PM

देश कोरोना की महामारी से जूझ ही रहा थी कि इसी बीच ब्लैक फंगस नाम की बीमारी और मुसबित बन आ खड़ी हुई...कोरोना संक्रमण के बाद अब लोगों को आंखों की बीमारी ब्लैक फंगस का भी सामना करना पड़ रहा है...बता दें इसका सबसे ज्यादा असर कोरोना संक्रमित शुगर के मरीजों पर हो रहा है... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 10.4 प्रतिशत लोग शुगर के मरीज हैं यानी 2.86 करोड़ की आबादी में 30 लाख 30 हजार लोगों पर ब्लैक फंगस का खतरा मंडरा रहा है...

News Editor

Kapil Kumar