यमुनानगर में तेजी से पैर पसार रहा ब्लैक फंगस, हर दिन तेजी से बढ़ रहे नए मामले

6/1/2021 10:04:58 AM

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): हरियाणा में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन सामने आ रहे हैं तो वहीं,  ब्लैक फंगस महामारी ने भी लगातर पैर पसारना शुरू कर दिया है। हरियाणा के लगभग सभी जिलों में  ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुछ मरीजों की तो मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामलों के बाद यमुनानगर में भी ब्लैक फंगस के 5 नए मामले सामने आए है। इससे पहले यमुनानगर में दो केस सामने आए थे अब इन 5 नए केसों के साथ जिले में ब्लैक फंगस के 7 मामले हो गए है।  

सीएमओ डॉ विजय दहिया की माने तो कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है  लेकिन ब्लैक फंगस ने अब अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आज जिले में 5 नए ब्लैक फंगस के केस रिकॉर्ड किए गए है। सीएमओ  दहिया ने  बताया कि अब जिले में ब्लैक फंगस के 7 मामले हो चुके है। दो केस सबसे पहले आए थे, जिसमें से एक सहारनपुर से था और दूसरा करनाल के इंद्री का रहने वाला था ।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha