बस ड्राइवर पर हड़ताली रोडवेज कर्मचारियों ने फेंकी स्याही, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

10/19/2018 4:28:44 PM

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिससे पूरे प्रदेश में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार ने आज निजी वाहनों की सहायता से कुछ हद तक यात्रियों की समस्या को दूर करने के लिए रास्ता अपनाया। वहीं हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर पर काली स्याही फेंकने का भी मामला सामने आया है।



बताया जा रहा है कि रोडवेज बस का ड्राइवर सोनीपत से बड़ौत के लिए बस को लेकर निकला था और उसी दौरान नेशनल हाईवे 1 पर बहालगढ़ के पास उसके ऊपर काली स्याही फेंक दी गई। वहीं ड्राइवर ने हड़ताल पर बैठे हुए रोडवेज कर्मचारियों पर आरोप लगाया है। काली स्याही फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राई थाना प्रभारी ने बताया कि रोडवेज मे ड्राइवर मनजीत ने उन्हें शिकायत दी है कि उनके ऊपर स्याही फेंकी गई है। हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों पर ही आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही रोडवेज के जीएम से बात कर पहचान की जाएगी और आगे की कार्रवाई होगी।

Shivam