मास्क और सैनिटाइजर के बाद ''कोरोना इंजेक्शन'' की कालाबाजारी, 3 गिरफ्तार

4/17/2021 8:30:22 PM

गुरुग्राम (मोहित): जहां एक ओर देश में वैक्सीन के कमी के कारण सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी है, वहीं अब कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी सामने आने लगी है। वैक्सीन का काला कारोबार करने वाले गिरोह के सदस्य इसकी कीमत से 6 गुना तक कीमत वसूलते हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम ड्रग कंट्रोल विभाग ने एक छापेमारी में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो 4 हजार रूपये वाले रेमेडिसिवर इंजेक्शन को 25 हजार रूपये तक बेचते थे। विभाग ने रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और 3 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा, जिनमें से दो आरोपी गुरुग्राम के निजी मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना के शुरूआती दौर में ऐसी ही कालाबाजारी मास्क और सैनिटाइजर के मामले में देखने को मिली थी। आज 5-10 रूपये में मिलने वाला मास्क उस समय 100-300 रूपये तक बेचा गया और सैनेटाइजर को भी दाम से ऊपर बेचा जाने लगा था।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam