थम नहीं रहा गैस सिलैंडरों की कालाबाजारी का प्रयोग, दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

10/26/2019 2:03:19 PM

रोहतक (दीपक) : घरेलू गैस सिलैंडरों की कालाबाजारी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। त्यौहारी सीजन के चलते घरेलू गैस सिलैंडरों का धड़ल्ले से कमर्शियल प्रयोग किया जा रहा है, वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए है और शुक्रवार को विभाग के इंस्पैक्टर सुरेश आर्य व इंस्पैक्टर शैलेंद्र कुमार ने सांपला बाजार में छापेमारी की।  

उन्होंने हलवाई की दुकानों पर छापेमारी की और कमर्शियल रूप में प्रयोग हो रहे 25 घरेलू गैस सिलैंडरों को मौके पर ही जब्त किया गया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंप दी। 
ज्ञात रहे कि घरेलू गैस सिलैंडरों की जमकर कालाबाजारी हो रही है और बाजारों में घरेलू गैस सिलैंडरों का प्रयोग किया जा रहा है।

हालांकि विभाग भी समय-समय पर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है लेकिन बावजूद इसके घरेलू गैस सिलैंडरों की कालाबाजारी थम नहीं रही है। दुकानों में चाय बनाने के लिए, हलवाई की दुकानों पर मिठाई बनाने के लिए व रेहड़ी पर अन्य फास्ट फूड बनाने के लिए भी घरेलू गैस सिलैंडरों का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि ऐसा करना गैर कानूनी है। 

Isha